अभी-अभी : जदयू ने जारी किया नया पोस्टर, तेजस्वी की ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ पर निशाना
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार की सियासत में पोस्टर वार अपने चरम पर है। सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे के खिलाफ पोस्टर जारी कर हमलावर हैं। इसी क्रम में राजधानी पटना का दिल कहे जाने वाले डाकबंगला चौराहा और आयकर गोलंबर पर आधी रात को एक नया पोस्टर लगा है। पोस्टर में सीधे तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बेरोजगारी हटाओ यात्रा को निशाना बनाया गया है। हालांकि पोस्ट में कहीं भी इसे जारी करने वाले का नाम नहीं लिखा है। पोस्टर में एक बस के ऊपर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को हाथ में लालटेन लेकर खड़ा हुआ दिखाया गया है और इसके साथ लिखा है ‘सामाजिक न्याय की ढोंगी ने किया अति पिछड़ा के साथ आर्थिक जालसाजी। वहीं दूसरी तरफ एक अति पिछड़ा व्यक्ति की पीठ पर एक बीपीएल बस को दर्शाया गया है।
माना जा रहा है कि यह पोस्टर जदयू की ओर से ही जारी किया गया है। दरअसल शनिवार को बिहार सरकार में जदयू कोटे के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निशाना साधा था। नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव की यात्रा के लिए तैयार की गई हाईटेक बस को लेकर बड़ा खुलासा करने का दावा किया था। उनके मुताबिक तेजस्वी यादव की हाईटेक बस बीपीएल कार्ड धारक एक अति पिछड़ा व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है जबकि परिवहन विभाग में बस मालिक के नाम से दर्ज मोबाइल नंबर राजद के दबंग प्रवृत्ति के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव का है। नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव से हमारा सवाल है कि बताईए यह कैसा गोरखधंधा है, इनसे आपका क्या संबंध है और आपकी इनसे क्या डील हुई है? अत्यंत पिछड़ा वर्ग के गरीब के नाम से हाईटेक बस कैसे आया अपनी जालसाजी में इसे क्यों फँसाया? बस मालिक मंगल पाल के नाम से परिवहन विभाग में दर्ज मोबाइल नंबर आपके दबंग पूर्व विधायक का क्यों? क्या राज्यसभा और विधान परिषद के प्रस्तावित चुनाव में टिकट बेचने की डील तो नहीं , क्योंकि विगत में आप पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं। जवाब अवश्य दीजिएगा अन्यथा आरोप स्वतः प्रमाणित माना जाएगा क्योंकि मौनम स्वीकार लक्षणम्।।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आगामी 23 फरवरी से पूरे बिहार में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं। इस यात्रा के लिए एक बेहद हाईटेक बस तैयार किया गया है जो फिलहाल 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर खड़ी है।