लालू परिवार को जदयू ने बताया ‘सत्ता प्राप्ति को लाचार’, अंजुम आरा ने कह डाली पूरी कविता
पटना (जागता हिंदुस्तान) पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर कविता के अंदाज में किए गए हमले पर जदयू ने भी उसी अंदाज में पलटवार किया है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने राजद शासनकाल के चरवाहा विद्यालय का उदाहरण देते हुए लालू-राबड़ी परिवार पर बड़ा हमला किया है।
अंजुम आरा ने बकायदा कविता लिखकर राबड़ी देवी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने चरवाहा विद्यालय से किया काव्य पाठ। आइए, इनके सपरिवार राजनीतिक महापाप का दर्शन करिए।
जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने लालू परिवार पर लिखी यह कविता, जिसका शीर्षक है ‘ सत्ता पाने को लाचार परिवार’
सत्ता प्राप्ति को लाचार परिवार
क्यों इतना बेबस और लाचार रहा, अपना बिहार ?
याद है कितनी रात बे-चिराग रहा, अपना बिहार ?
नरसंहार के जिस्म का श्मशान रहा, अपना बिहार ?
चांद रात ना आया, जब नीलाम हुआ अपना बिहार ?
आरोपी परिवार भी करता प्रचार है
अपनी कटु वाणीयों पर देखो कैसा व्यवहार है
ऐंकरो को भी कहता तू किसी का चाटुकार है।
रैली में भीड़ जुटाने आता पूरा परिवार है
भाषण में भूल जाते उम्मीदवार का नाम ये ऐसे राजकुमार हैं!
ना चाह कर भी कुछ हम भी कहना चाहते हैं
कर रहे हैं कितना हल्ला, बस यह बताना चाहते हैं
यह जोश, यह चीखना, बस केवल सत्ता पाने का बुखार है
जनता की भावनाओं पर सीधा प्रहार है