जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन सुपर फ्लाप- उपेंद्र कुशवाहा
पटना (जागता हिंदुस्तान) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को सुपर फ्लाप बताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सवाल किया कि नीतीश कुमार आप अपने पंद्रह साल का हिसाब दें, बिहार में जंगलराज का राग अलापना बंद करें और बताएं कि कितने लोगों को पंद्रह साल में रोजगार मिला, शिक्षक सड़कों पर क्यों हैं, शिक्षा का बुरा हाल क्यों है।
कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि नियोजित शिक्षकों और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक स्कूल के बजाय अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर क्यों हैं। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं, नीतीश कुमार के शेल्टर होम में बच्चियों के साथ बलात्कार होता है और उनके मुख्यमंत्री रहते सरकारी पैसा के सृजन से निजी बैंक खुल जाता है, नीतीश कुमार को कार्यकर्ताओं को इसका जवाब देना चाहिए था।
कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने पंद्रह सालों में काम किया होता तो उन्हें गांधी मैदान में न तो दारोगा अभ्यार्थियों का विरोध झेलना पड़ता और न ही पुराने वादों और दावों को दोहराना पड़ता। गांधी मैदान में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन पर तंज कसते हुए कुशवाहा ने कहा कि यहां तो हालत यह है कि पहाड़ खोदने के बाद चुहिया भी नहीं निकली।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह एक्सपोज हो गए और अब भीड़ की चुहिया तलाशने में जुटे हैं। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिल कर देश में सीएए लागू करवा कर बिहार के युवाओं, पिछड़ों, महिदलितों और अल्पसंख्यकों को छला है इसलिए आज उनके पीछे उनके कार्यकर्ता भी नहीं खड़े हैं।
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने बयान जारी कर कहा है कि जदयू का गांधी मैदान का शो पूरी तरह फ्लाप रहा और पूरा सरकारी अमला को भीड़ जमा करने के लिए लगा दिया गया था लेकिन गांधी मैदान में भीड़ नहीं जुटी और नीतीश कुमार का शो सुपर फ्लाप रहा।