होली के दिन शराबबंदी पर मांझी का तंज, कहा- हर तरफ़ देखे जा रहें हैं शराबी
पटना (जागता हिंदुस्तान) होली के दिन जहां देश-प्रदेश में लोग रंगों में सराबोर हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। मांझी ने नीतीश सरकार की पूर्ण शराबबंदी पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है कि आज जैसे शराबबंदी मैंने जीवन में नहीं देखी।
मांझी ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा,
‘@NitishKumar जी आज जैसी शराबबंदी मैंने जीवन में नहीं देखी।
हर तरफ़ शराबी देखे जा रहें हैं, पर पिया है की नहीं ये तो आपकी सरकार तय करेगी।
बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार नीतीश सरकार की शराबबंदी के फैसले पर सवाल उठाते रहे हैं। मांझी ने हर मंच से कहा है कि नीतीश कुमार की शराबबंदी में केवल गरीबों, पिछड़ों और दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
इससे पहले जीतनराम मांझी ने तो सीएम नीतीश कुमार को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि जिन्हें लगता है बिहार में शराबबंदी है, वे मंत्रियों और अधिकारियों के यहां छापेमारी करें। यदि मंत्री और अधिकारियों के घर शराब नहीं मिली तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।