Social

पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से किया गया सम्मानित

पटना (हिंदुस्तान) कोरोना संकट को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं अन्य विशेष सेवाओं समेत मीडिया द्वारा खतरा मोल लेते हुए लोगों तक पल पल की खबर पहुंचाने के सराहनीय कार्य को लेकर मीडिया कर्मियों को लगातार कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को पटना महानगर भाजपा के शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक सुमित कुमार चौबे ने पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया।

इस अवसर पर चौबे ने कोरोना संकट के दौरान मीडिया द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका सराहनीय रही है। हम लोग घर में रहकर हर खबर से रूबरू हुए तो यह पत्रकारों के कारण ही संभव हो सका। चौबे ने कहा कि ये सम्मान समारोह मेरी तरफ से एक छोटा सा प्रयास उन पत्रकारों के लिए, जिन्होंने कोरोना काल में हमें घर बैठे खबरों से रूबरू कराया।

वहीं, उन्होंने लद्दाख के गैलवान घाटी क्षेत्र में सीमा विवाद को लेकर तीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प में भारतीय जवानों के शहीद होने के मामले पर कहा कि अभी जो देश का हाल है, जो भारत और चीन के बीच द्वंद चल रहा है तो चीन यह बात समझ ले कि भारत पहले वाला भारत नहीं रहा है। अब भारत बदल चुका है। हर वार का जवाब देने के लिए तैयार है और अगर सरकार मुझे कहती है तो मैं बॉर्डर पर जाकर युद्ध करने के लिए तैयार हूं।

समारोह में सम्मानित होने वाले पत्रकारों में प्रेम कुमार, नियाज़ आलम, देव प्रकाश, विशाल चौहान, धर्मेंद्र कुमार, रामजी प्रसाद और मदन कुमार समेत अन्य पत्रकार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *