Politics

जरा ये गुत्थी सुलझाइए! पीएम केयर फंड में करोड़ों चंदा देने वाला रेलवे मजदूरों से भाड़ा वसूल रहा- राहुल गांधी

न्यूज़ डेस्क (जागता हिंदुस्तान) लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस उनके राज्य में भेजने की केंद्र सरकार ने अनुमति तो दे दी और मजदूरों की गजर वापसी के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने का भी निर्णय हो गया, लेकिन मुश्किल यहीं खत्म नहीं हुई है। रेल मंत्रालय सभी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के बदले किराये की मांग कर रहा है। इस मामले को लेकर एकबार फिर सरकार पर विपक्ष हमलावर है।

इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेल मंत्रालय पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि, “एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फँसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है। जरा ये गुत्थी सुलझाइए!”

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बयान जारी कर कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेलयात्रा का खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी।

उन्होंने कहा कि सिर्फ चार घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन लागू होने की वजह से देश के मजदूर अपने घर वापस जाने से वंचित रह गए। 1947 के बाद देश ने पहली बार इस तरह का मंजर देखा जब लाखों मजदूर पैदल ही हजारों किमी. चलकर घर जा रहे हैं। सोनिया गांधी ने कहा कि जब हम लोग विदेश में फंसे भारतीयों को बिना किसी खर्च के वापस ला सकते हैं, गुजरात में एक कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं, अगर रेल मंत्रालय प्रधानमंत्री राहत कोष में 151 करोड़ रुपये दे सकता है तो फिर मुश्किल वक्त में मजदूरों के किराये का खर्च क्यों नहीं उठा सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *