Crime

कैमूर : भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारी के प्रताड़ना का शिकार हो रहे दलित युवा!

पटना । कृषि विभाग का भूमि संरक्षण निदेशालय के अधिकारियों के द्वारा प्रदेश के भोले-भाले दलित समाज के बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके साथ भयादोहन कर उनके साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानत किया जा रहा है। ये कहना है कैमूर के कुदरा थाना के डेरवा गांव
निवासी रविदास समाज के युवक अनिल कुमार राम व उसी जिले के कैमूर थाने के सिवों गांव निवासी अशोक कुमार राम का।

दोनो युवकों ने राजधानी में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि कृषि विभाग के भूमि संरक्षण विभाग के संरक्षण में विभाग के सहायक निदेशक मिश्र के राकेश रंजन, परियोजना पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह व लेखापाल पंकज कुमार द्वारा उनसे पोखरा खुदवाने का काम दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये लिया गया। जब काम नहीं मिला तो दोनों युवक उक्त अधिकारियों से पैसे की मांग करने लगे।

कई दिनों तक टालमटोल करने के बाद उन्हें 20 फरवरी 2023 को समाहणालय के पीछे बुलाया गया। बाद में तीनों अधिकारियों के द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट किया गया। और कहा गया कि पैसा मांगने की हिम्मत कैसे हुई। अगर दुबारा पैसा मांगे तो जान से मार देंगे। इस मामले की शिकायत जब थाने में करने गये तो दारोगा जी ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया।

बाद में दोनों युवकों के द्वारा एसपी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से शिकायत की गयी और तीनों अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार की गयी। दोनों प्रताड़ित युवकों ने रोजगार के नाम धोखा देकर पैसा लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *