कन्हैया को याद नहीं राष्ट्रगान, गांधी मैदान में भूल गए यह पंक्ति
पटना (जागता हिंदुस्तान) सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ के खिलाफ पूरे बिहार में यात्रा करने के बाद पटना के गांधी मैदान में इसके समापन के अवसर पर आयोजित संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ महारैली के दौरान सीपीआई नेता व जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बड़ी भूल कर दी।
दरअसल कन्हैया कुमार ने दिल्ली समेत अन्य जगहों पर हुई हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 1 मिनट का मौन धारण करने के बाद उपस्थित जनसभा से राष्ट्रगान गाने का अनुरोध किया।
जब कन्हैया कुमार ने राष्ट्रगान गाना शुरू किया और उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों ने आवाज से आवाज मिलाई। सब कुछ ठीक चल रहा था कि अंतिम समय में कन्हैया कुमार राष्ट्रगान की पंक्ति ही भूल गए। कन्हैया कुमार ‘जन गण मंगल दायक’ भूल गए और उन्होंने ‘जन गण मन अधिनायक’ जया हे’ गाकर राष्ट्रगान का समापन कर दिया।