HEALTH

लाडो डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ, गरीबों और जरूरतमंदों को मिलेगी विशेष सुविधा

पटना । पटनावासियों को वाजिब कीमतों पर एक भरोसेमंद मेडिकल जांच केंद्र की सुविधा मिलेगी। दरअसल कंकड़बाग के चाँदमारी रोड स्थितअपना मार्किट भवन लाडो बानी फैंस क्लब द्वारा लाडो डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत की गई है। सेंटर का उद्घाटन रविवार को पूरे धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के तौर पर जदयू एमएलसी ललन सर्राफ शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होंने पटना की मशहूर मिनी मॉडल लाडो बानी पटेल के नाम पर लाडो बानी फैंस क्लब द्वारा शुरू किए गए लाडो डायग्नोस्टिक सेंटर को एक अच्छी पहल करार दिया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। ललन सर्राफ ने कहा कि आज के समय में बगैर जांच के किसी भी बीमारी का सफल इलाज संभव नहीं है। इस तरह का डायग्नोस्टिक सेंटर बेहद फायदेमंद साबित होगा।

वहीं, निवेदक इंद्रजीत पटेल ने पत्रकारों को बताया कि लाडो डायग्नोस्टिक सेंटर विशेष रूप से गरीबों के लिए सहायक एवं वरदान के रूप में साबित होगा। उन्होंने कहा कि फार्म इजी लैब की सारी सुविधाएं प्राप्त होगी। यहां ब्लड टेस्ट शुगर टेस्ट थायराइड टेस्ट, फुल बॉडी एवं अन्य सभी तरह का हेल्थ चेकअप किया जाएगा।

समाजसेवी रागिनी पटेल ने बताया कि लाडो बानी फैंस क्लब ट्रस्ट द्वारा गरीब, असहाय और मजदूरों के लिए सभी जांचो पर 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही डोर टू डोर निशुल्क सैंपल कलेक्शन की भी सुविधा दी जाएगी।

उद्धघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कमल कुमार नोपानी, जेडीयू व्यवसाई एवं उद्योग प्रकोष्ठ, डॉ एलबी सिन्हा निदेशक श्रीराम हॉस्पिटल, डॉ बीबी भारती, हृदय रोग विशेषज्ञ, फोर्ड हॉस्पिटल, डॉ. अरविंद कुमार फिजीशियन, डॉ बिंदा सिंह मनोवैज्ञानिक, सोमा चक्रवर्ती नृत्यांगना एवं उद्घोषिका, रागिनी पटेल समाज सेविका, अनिल कुमार ज्योतिष आचार्य समेत चंदन पटेल, नंदन पटेल, प्रवीण पूनिया, भगत प्रकाश, जितेंद्र कुमार, अभय पटेल, कुणाल यादव, केदार यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *