Social

बेगूसराय : लाडो की पाठशाला का हुआ शुभारंभ, गरीब बच्चों को मिलेगी शिक्षा

बेगूसराय । गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेगूसराय के सुग्गा मुसहरी में ‘लाडो की पाठशाला’ का भव्य शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट और दुर्गा क्लीनिक के चेयरमैन डॉ. रमण कुमार झा के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।

लाडो बानी पटेल ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता और कई ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर के साथ बिहार की पहली मिनी मॉडल बाल कलाकार लाडो बानी पटेल उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा और सामाजिक विकास को क्षेत्र के उत्थान के लिए अनिवार्य बताया और कहा कि सुग्गा मुसहरी के बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाना प्राथमिकता है।

शिक्षा ही शक्ति

लाडो वानी फैंस क्लब ट्रस्ट की अध्यक्ष रागिनी पटेल ने कहा, “शिक्षा ही वह शक्ति है जो गरीब बच्चों को उनके सपनों को पूरा करने में मदद कर सकती है। हमारा उद्देश्य है कि हम इन बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करें।”

कार्यक्रम की झलकियां

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। राजस्थान से आए कलाकारों ने भी मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया।

सम्मान और पुरस्कार

इस अवसर पर समाज सेवा में योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को ‘विश्वमाया सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया। डॉ. झा ने बताया कि ‘लाडो की पाठशाला’ के माध्यम से सुग्गा मुसहरी के बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।

आगे की योजनाएं

कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ‘लाडो की पाठशाला’ सुग्गा मुसहरी के विकास के लिए एक नई दिशा तय करेगी।

लाडो की पाठशाला में जो भी पढ़ेंगे, उनका भविष्य उज्ज्वल होगा और अच्छे पैसे बनाकर अपने सपनों को पूरा करेंगे। दोनों संस्था टीम मिलकर, लगातार काम करेगी और इस पहल को सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *