PoliticsTRENDING

घमासान : लालू ने फिर फेंका ट्विटर बम, पूछा- 15 बरस का हिसाब देने में कौनो दिक़्क़त बा

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्य में फंसे बिहारी श्रमिकों की घर वापसी के बीच अब उनके पलायन का मुद्दा गरमाने लगा है। बिहारी मजदूरों के पलायन को लेकर विपक्ष पूरी तरह से राज्य सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि, “15 वर्षों की बिहार सरकार अपना नैतिक, प्राकृतिक, आर्थिक, तार्किक, मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, व्यवहारिक, न्यायिक, जनतांत्रिक और संवैधानिक चरित्र एवं संतुलन पूरी तरह खो चुकी है। लोकलाज तो कभी रही ही नहीं लेकिन जनादेश ड़कैती का तो सम्मान रख लेते।” लालू प्रसाद यहीं नहीं रुके उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, “15 बरस का हिसाब देने में कौनो दिक़्क़त बा?”

बता दें कि शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से सवाल किया कि 15 वर्षों के नीतीश सरकार के शासनकाल में बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों हुआ?

वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के ट्वीट पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को अगर अपने राजपाट की भयावहता याद ना हो तो “गंगाजल” और “अपहरण” फिल्म फिर से देख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *