Politics

राजनीतिक पाप के कारण हेडलाइन बनता है लालू परिवार- अंजुम आरा

पटना (जागता हिंदुस्तान) नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हेड लाइन मैनेजमेंट करने की बजाय कोरोना मैनेजमेंट करने की सलाह देने के बयान पर जदयू ने तेवर तल्ख करते हुए कड़ी टिप्पणी की है। जदयू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब आप के पिता लालू प्रसाद यादव को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सजा मिली थी तब आपलोग दुनिया में हेडलाइन बने थे।

उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हेड लाइन राजनीतिक पाप के कारण बनते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों के लिए हेड लाइन बनतें हैं। 22 जगहों पर जांच शुरू हो गई है, चिंता मुक्त रहिए। 

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि राजनीतिक असंवेदनशीलता के कारण बिहार में हो रहे कार्यों की आपको जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम करने में विश्वास करते हैं।  उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आपको यह पता होना चाहिए कि बिहार सरकार ने कोविड-19 पर 8 हजार 538 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए हैं। आपने बिहार की 12 करोड़ 60 लाख जनसंख्या की बात कही जबकी जणगणना 2011 में हुुुआ है। यह तो बताइए कि क्या यह डाटा आपको चरवाहा विद्यालय से मिला? 

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष यादव ने बयान जारी कर कहा है कि, “बिहार में कोरोना के केस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। डब्लिंग रेट अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा है। संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है। जाँच अब भी सबसे धीमी गति से हो रही है? मुख्यमंत्री जी बताएँ, 12.60 करोड़ जनसंख्या वाले प्रदेश में विगत 3 महीने में 1 लाख से भी कम टेस्ट क्यों हुए है?माननीय मुख्यमंत्री जी, स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार और विस्तार संबंधी सवालों पर चुप्पी क्यों साध लेते हैं? हमने कई बार पूछा वेंटिलेटर, ICU बेड, कोरोना समर्पित अस्पतालों, जाँचकेंद्रो का विस्तारीकरण आदि की वस्तुस्थिति से अवगत करायें लेकिन आप जवाब नहीं देते। ये आपकी विफलता नहीं तो क्या है? हेडलाइन मैनज्मेंट छोड़िए, कोरोना मैनज्मेंट करिये।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *