राजद को गरीबों की पार्टी बताकर गरीबों का माखौल उड़ा रहा है लालू परिवार- नीरज कुमार
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में करप्शन की स्थिति यह है कि राजद प्रमुख खुद चारा घोटाले के 4 मामलों में सजायाफ्ता हैं, साथ ही साथ कैदी नंबर 3351 के साथ इनके परिवारजन भी संपत्ति और कंपनी की हेराफेरी में IPC U/S 420 के आरोपित हैं, मुकदमा झेल रहे हैं। उस पर तुर्रा यह कि राजद को गरीबों का पार्टी बताकर गरीबों का माखौल उड़ाने से बाज नहीं आते।
उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो कैदी नंबर 3351 के परिवारजन विभिन्न तिथियों में चुनाव आयोग को समर्पित हलफनामे में घोषित संपत्तियों का बाजार मूल्य 22 करोड़ से अधिक दर्शाता है। राजनीतिक तिकड़मों से अर्जित इनके बेनामी संपत्ति शृंखला में अब तक 175 करोड़ से अधिक मूल्य की संपत्ति सरकारी एजेंसियों ने जब्त कर रखी है। लालू जी का परिवार पटना के बेली रोड में बिहार का सबसे बड़ा मॉल बना रहा था जो कि प्रवर्तन निदेशालय जब्त कर चुका है, इसके निर्माण की लागत 750 करोड़ रुपए आँकी गई थी। फिर पार्टी गरीबों की कैसे?
नीरज कुमार ने कहा कि हैरतअंगेज है कि जिस पार्टी का नेता राजनीतिक प्रपंच से हजारों करोड़ का मालिक बन बैठा उस पार्टी ने वर्ष 2018-19 में मात्र 3 करोड़ 61 लाख 74 हजार के संपत्ति की घोषणा की है, जो कि स्पष्ट तौर पर लगता है कि सिर्फ आमदनी छुपाने का ही प्रयास नहीं किया गया है बल्कि प्रथमदृष्टया ही आमद चोरी का प्रयत्न प्रतीत होता है।
उन्होंने कहा कि अगाध संपत्ति के मालिक की पारिवारिक पार्टी राजद बाहुबलियों-धनबलियों का अखाड़ा है, जिसका मुख्य कारोबार ही रहा है नौकरी और टिकट के नाम पर सिर्फ धनपतियों से ही नहीं बल्कि गरीब-गुरबों से भी संपत्ति लिखवाकर उत्पीड़न करना।