भ्रष्टाचार रूपी कोरोना के असाध्य मरीज हैं लालू प्रसाद, 3 वर्षों से होटवार में हैं आइसोलेट- नीरज
पटना (जागता हिंदुस्तान) राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए किए गए ट्वीट को लेकर एक के बाद एक जदयू के सांसद और मंत्री हमलावर होने लगे हैं। इसी क्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व मुंगेर सांसद ललन सिंह के बाद अब सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने भी राजद सुप्रीमो पर निशाना साधा है।
नीरज कुमार ने अपने चिर परिचित अंदाज में ट्वीट कर लालू प्रसाद पर हमला किया है। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “भ्रष्टाचार रुपी कोरोना के पुराने असाध्य मरीज हैं लालू प्रसाद, परिणाम स्वरूप भारतीय संविधान की दंडात्मक कार्रवाई ने उन्हें तीन वर्षों से राँची के होटवार में आईसोलेट कर रखा है।”
नीरज कुमार यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा, “
भ्रष्टाचार रुपी कोरोना वायरस हैं लालू प्रसाद, इन्होंने प्रदेश की आर्थिक,सामाजिक, राजनीतिक व्यवस्था को पंगु कर रखा था, कानून रूपी डॉक्टर ने इन्हें पकड़
होटवार में बन्दकर दिया ताकि इसका संक्रमण न फैले। ख्याल रहे सुशासन के वैक्सीन का ईजाद हो चुका है। ऐसे वैक्सीन का दर्द उन्हें भी पता है।”
इससे पहले जदयू सांसद ललन सिंह ने भी लालू प्रसाद पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने लोक-लाज, शर्म-हया ताखा पर रख दिया हो, उसकी बातो पर क्या ध्यान देने का कोई औचित्य नहीं। लालू यादव को तो ट्वीट करके यह बताना चाहिए था कि 3 साल से होटवार जेल में क्यों बंद हैं। इन्हें यह भी बताना चाहिए था कि स्वतंत्रता आंदोलन में तो जेल गए नहीं। जेल में इसलिए कैद हैं कि गरीबों के जानवर को खिलाए जाने वाले चारा चोरी का जघन्य अपराध किया।
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा था, “बूझो तो जाने? किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मँझधार में छोड़ के भाग गऽइल। ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ।”