Politics

लालू प्रसाद का 73 वां जन्मदिवस आज, जदयू ने ’73 संपत्ति श्रृंखला’ के लगाए पोस्टर

पटना (जगता हिंदुस्तान) राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 73 वें जन्मदिवस को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जदयू ने पोस्टर जारी कर बड़ा हमला किया है। पटना के आयकर गोलंबर समेत विभिन्न मुख्य स्थानों पर लगाए गए इस पोस्टर को लालू परिवार का संपत्तिनामा करार देते हुए 73 वें जन्मदिवस पर 73 संपत्ति श्रृंखला के नाम से जारी किया गया है।

हालांकि पोस्टर में जारी करने वाले का कहीं भी नाम नहीं दिया गया है लेकिन माना जा रहा है यह पोस्टर जदयू ने ही जारी किया है।

पोस्टर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और सांसद मिसा भारती की तस्वीर भी लगाई गई है। पोस्टर पर पटना गोपालगंज और मुजफ्फरपुर स्थित लालू परिवार के 73 संपत्तियों का खुलासा करने का दावा करते हुए लिखा गया है कि राजनीतिक धौंस से बटोरी गई संपत्तियों की श्रृंखला अभी और शेष है।

बता दें कि 11 जून 1948 को राजा सुप्रीमो लालू प्रसाद का जन्म गोपालगंज के फुलवरिया में हुआ था। पिता कुंदन राय और माता मरछिया देवी की 6 संतानों में लालू प्रसाद दूसरे नंबर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *