Politics

तेजप्रताप में दिखता है लालू प्रसाद का तेवर, तेजस्वी से बेहतर कर सकते हैं राजद का नेतृत्व- निखिल

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा ‘लालू की रसोई’ के नाम से रेस्टोरेंट की मेगा लॉन्चिंग कर उसकी फ्रेंचाइजी देशभर में खोलने के प्लान का स्वागत किया है। निखिल ने कहा कि तेजप्रताप जब भी अपना फूड आंत्रप्रेन्योरशिप वेन्चर लॉन्च करेंगे तो वे दूगना कीमत देकर उनके रेस्त्रां में हर बार खाने जाऊँगा।

उन्होंने कहा कि तेजप्रताप एक ईश्वर भक्त, अध्यात्मिक और संघर्षशील व्यक्ति है। तेज भाई अपने कुछ दुर्गुणों एवं गलतियों को सुधार ले तो तेजस्वी यादव से ज्यादा बेहतर तरीके से राजद का नेतृत्व संभाल सकते हैं। तेजप्रताप को उनके नये वेन्चर की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनायें देता हूँ।

निखिल आनंद ने कहा कि लालूजी के बड़े बेटे तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी के मुकाबले कई मौके पर ज्यादा तेज और काबिल नजर आते हैं। अपने समाज की बेटी ‘ऐश्वर्या राय’ के साथ तेजप्रताप के अपराध और कुछ गलत संसर्गों को छोड़ दे तो तेजप्रताप में लालू जी का तेवर- कलेवर दिखाई देता है।

बिहार में संकट के वक्त या जब भी जनता की जरूरत होती है तो तेजस्वी हमेशा देश- विदेश की सैर कर रहे होते हैं या बिहार से बाहर आराम फरमा रहे होते हैं। लेकिन तेजप्रताप कुछ न कुछ नया सोचते- करते रहते हैं। यही नहीं हमेशा कुछ रचनात्मक प्रयोग सामाजिक- राजनीतिक तौर पर करने के प्रयास में लगे रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *