नेता प्रतिपक्ष खाते तो बिहार का लेकिन गाते दूसरे राज्य का हैं- नीरज कुमार
पटना (जागता हिंदुस्तान) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने को लेकर बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने अपने चिर परिचित अंदाज में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। नीरज कुमार ने कहा है कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, जिन्होंने आज भी विपक्ष की पार्टियों के सामने यह नहीं बताया कि इस वैश्विक आपदा के समय विगत दिनों उनका लोकेशन क्या था? आज संवाद के क्रम में प्रवासियों की पीड़ा का एहसास नहीं हुआ कि विभिन्न राज्यों में खासकर मुंबई के अंदर जो घटना हुई, उस पीड़ा को भी साझा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा आपदा प्रबंधन, राहत कार्यों की चर्चा न करना तो स्वाभाविक राजनीतिक मनःस्थिति है लेकिन बिहार के प्रवासियों को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने आश्वस्त किया है, रोड मैप तैयार है, हम उनको काम देंगे।
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि लेकिन विपक्ष के नेता को पीड़ा है कि प्रवासी यदि दूसरे राज्यों में जाएँगे जहाँ उनको इस महामारी के नाम पर अपमानित किया जाता है, अगर वो नहीं जाएंगे तो दूसरे राज्य की इंडस्ट्री का क्या होगा उसकी इकोनॉमी का क्या होगा।
नीरज कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष खाते तो बिहार का हैं पर गाते हैं दूसरे राज्य का। स्वाभाविक रूप से प्रतिपक्ष के नेता ने जो अपना राजनैतिक आचरण पेश किया है वह बिहार की स्मिता पर सीधा हमला है।