TRENDING

आइये, CORONA से मिलकर मुकाबला करते हैं- पारस अस्पताल

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में पटना का प्रसिद्ध पारस एचएमआरआई अस्पताल भी पूरी तत्परता से सहयोग करने में जुटा है। इसी क्रम में अस्पताल की ओर से एक वीडियो जारी कर लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई है। वीडियो के माध्यम से पारस अस्पताल में चेस्ट मेडिसिन के सीनियर कंसलटेंट डॉ. प्रकाश सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से संबंधित व्हाट्सएप और फेसबुक पर आ आ रहे सभी संदेशों और जानकारियों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं।

उन्होंने कहा कि आज हर किसी को पता चल चुका है कि कोरोना वायरस एक तेजी से बढ़ने वाला संक्रमण है। इसको लेकर व्हाट्सएप और फेसबुक पर कई तरह के मैसेज आ रहे हैं लेकिन सभी मैसेजेस को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं। डॉ. सिन्हा ने कहा कि अगर आपको कोरोना से संबंधित किसी भी तरह का संदेह है तो फोन के माध्यम से सीधे पारस एचएमआरआई अस्पताल से संपर्क करें। खुद डॉक्टर प्रकाश सिन्हा से भी बात की जा सकती है।

इसके साथ ही डॉ. सिन्हा ने कहा कि अगर आपको ज्यादा परेशानी है, जैसे सांस लेने में परेशानी हो, खांसी और बुखार हो, शरीर में अकड़न और कमजोरी हो तो आप सीधे पारस अस्पताल आकर अपनी समस्या बता सकते हैं। यहां डॉक्टर आपको उचित सलाह दे सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए कहा कि अगर आपको थोड़ा भी संदेह है तो बाजार में प्रोफाइलेक्टिक ड्रग भी आ गए हैं, आप उसे कुछ निर्धारित एंटीबायोटिक्स के साथ लेकर इस जानलेवा वायरस से बच सकते हैं।

डॉ प्रकाश सिन्हा ने कहा कि पारस एचएमआरआई अस्पताल सदैव आपके लिए तत्पर है। आप यहां आकर अपने शुरुआती लक्षण बताकर प्राथमिक उपचार ले सकते हैं। पारस अस्पताल इस मुश्किल घड़ी में आपके साथ हैं।

बता दें कि वीडियो में एक फोन नंबर 0612-7107777 भी दिया गया है जिस पर पारस अस्पताल से संपर्क किया जा सकता है। वीडियो की शुरूआत में ही कहा गया है कि आईये, हम सब मिलकर कोविड-19 से मुकाबला करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *