लॉकडाउन के कारण जीवन यापन का संकट, सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर या ऐप लॉन्च करे सरकार- ललन कुमार
पटना (जागता हिंदुस्तान) युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद दिलाया है कि उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में अपील की थी कि कोई भी किसी को नौकरी से नहीं हटाये और वेतन मत रोके, परन्तु पिछले दो महीने में कई निजी संस्थानों, कम्पनियों, एजेंसियों व अन्य ने अपने कर्मचारियों को हटा दिया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अप्रैल की कौन कहे, मार्च महीने में जो 20 दिनों तक कार्य किया, उसका भी वेतन नहीं दिया गया। आज की तारीख में सैकड़ों नही लाखों लोग बेरोजगार हो गए है। उनके समक्ष अब जीवन गुजारने का संकट खड़ा हो गया है।
ललन कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोई ऐसा नम्बर या ऐप नहीं जारी किया है, जिसपर हटाये गए या जिन्हें वेतन नही मिला है वो लोग शिकायत कर सकें।
ललन ने कहा कि बिहार में पटना और अन्य जगहों पर इन सब के साथ काम कर रहे कर्मचारियों को मार्च-अप्रैल महीने का वेतन तो दिया नहीं गया, काम से हटाने की सूचना दे दी। यहां काम कर रहे लोग अब इस लॉकडाउन में आखिर क्या करे, इन्हें समझ नहीं आ रहा है। राज्य सरकार ने भी कोई नम्बर या ऐप जारी नहीं किया है, जो शिकायत कर सकें।
युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि इस सच्चाई से भी मुंह नही मोड़ा जा सकता है कि कई निजी संस्थानों की लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार भी इस दिशा में कारगर कदम उठाए ताकि इन लोगो की नौकरी और व्यवसाय बच सके और इन्हें भी लॉकडाउन अवधि का वेतन मिल सके। साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से इस सम्बंध में अविलंब कोई निर्णय तथा कोई नम्बर और ऐप जारी करने की मांग की है, ताकि पीड़ित जानकारी दे सकें, जिससे उनकी समस्या सरकार के स्तर से समाधान हो सके और देश और राज्य में एक और बेरोजगारी के फौज खड़ी न हो सके।