Lockdown2- 20 अप्रैल से अनुमति मिलने वाली गतिविधियों की सूची तैयार, बस ये है शर्त
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण के तहत 20 अप्रैल से कई प्रकार की गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। केंद्र सरकार ने इस मामले को लेकर सूची तैयार कर ली है। इसके मुताबिक कोरोना हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट ज़ोन के रूप में सूचीबद्ध क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में यह छूट दी जाएगी।
20 अप्रैल से छूट दी जाने वाली गतिविधियों को तीन हिस्सों में बांटा गया। इसके तहत:-
1. व्यक्तियों का आवागमन
(i) निजी वाहनों को केवल आपातकालीन सेवाएं जैसे चिकित्सा देखभाल और आवश्यक वस्तुओं के लिए अनुमति दी जाएगी।
(ii) चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा पिछली सीट पर एक व्यक्ति तथा दुपहिया वाहन पर केवल चालक को आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
2. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति
(i) स्थानीय दुकाने एवं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ( बिना किसी समय की पाबंदी के) को अनुमति दी जाएगी
(ii) किराना और राशन दुकानें, सब्जी और फलों की दुकानें, डेयरी बूथ, पोल्ट्री और मीट की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।
3. व्यवसायिक और निजी प्रतिष्ठान
(i) आईटी क्षेत्र ( 50% क्षमता के साथ)
(ii) ई-कॉमर्स कंपनियां, कुरियर सेवाएं
(iii) इलेक्ट्रीशियन, आईटी रिपेयर, पलंबर, मोटर मैकेनिक और कारपेंटर
बता दें कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के द्वितीय चरण की घोषणा करने के साथ यह कहा था कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे हर थाने हर जिले हर राज्य को परखा जाएगा। वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है यह देखा जाएगा। जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। इसलिए न खुद कोई लापरवाही करनी है और ना ही किसी और को लापरवाही करने देना है।