नौबतपुर हत्याकांड : पीड़ित परिवार से लोजपा की टीम ने की मुलाकात, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
पटना (जागता हिंदुस्तान) नौबतपुर के भोला पासवान हत्याकांड की जांच को लेकर लोजपा द्वारा गठित टीम ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
लोजपा के प्रदेश महासचिव सह पटना जिला प्रभारी उपेंद्र यादव के नेतृत्व में जांच टीम ने मृतक भोला पासवान के पिता लालदेव पासवान एवं परिजनों से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया। वहीं लोजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
जांच टीम में पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव, युवा लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह, युवा लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंह कल्लू, पटना महानगर अध्यक्ष दिनेश राज पासवान एंव लोजपा नेता परशुराम पासवान शामिल रहे।
बता दें कि बीते 27 मई को नौबतपुर प्रखंड के वार्ड नंबर पांच में रहने वाले भोला पासवान की कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।