चीनी ऐप पर प्रतिबंध का लोजपा ने किया स्वागत, बोले चंदन सिंह- मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
पटना (जागता हिंदुस्तान) केंद्र सरकार द्वारा टिक टॉक, पब्जी और यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप पर भारत में प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले का लोजपा ने स्वागत किया है। इस मामले को लेकर युवा लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह के नेतृत्व में कारगिल चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाली पीटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।
इस मौके पर चंदन सिंह ने कहा कि चीनी मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को लेकर आज लोजपा ने थाली पीटकर और फूल की वर्षा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाकर दुनिया को संदेश दिया है कि भारत की धरती पर जो भी अतिक्रमण करने की कोशिश करेगा उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
इसके साथ ही चंदन सिंह ने कहा कि लोजपा यह भी मांग करती है कि चीन के साथ सभी तरह से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भारत में व्यवसाय करने वाली चीनी कंपनियों पर भी पाबंदी लगाई जाए।
वहीं युवा लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भारत-चीन विवाद मामले को लेकर आयोजित हुई सर्वदलीय बैठक में चीन से सभी तरह के व्यापार बंद करने की जो बात कही थी हम उसका पुरजोर समर्थन करते हैं। चंदन सिंह ने कहा कि हमारे साथ देश की 130 करोड़ जनता भी लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के बयान का समर्थन करती है।
बता दें कि लद्दाख के गलवान घाटी में सीमा विवाद को लेकर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत के बाद देशभर में चीन के खिलाफ आक्रोश है। तमाम विरोधी दल भी इस मामले को लेकर भारत में चीनी कंपनियों के व्यवसाय का पुरजोर विरोध कर रही हैं। वहीं देश की भावना को देखते हुए केंद्र सरकार ने टिक टॉक, पब्जी और यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप पर भारत में प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है।