LNMI के छात्रों ने अनाथालय के बच्चों के साथ मनाई दीपावली, बांटे उपहार
पटना । समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर से सिद्ध करते हुए, ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (एलएनएमआई) ने इस वर्ष दिवाली को खिलखिलाहट रेनबो होम (अनाथालय) के बच्चों के साथ मनाने का विशेष आयोजन किया। राजवंशी नगर स्थित अनाथालय में छात्रों ने दीप जलाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी और इस पर्व के असली मर्म को प्रस्तुत किया।
एलएनएमआई के छात्रों ने इस अवसर पर यह दिखाया कि दिवाली केवल पटाखे जलाने और मिठाइयाँ बाँटने का पर्व नहीं है, बल्कि यह त्यौहार प्रेम, करुणा और दूसरों के जीवन में रोशनी भरने का प्रतीक है। उन्होंने अनाथालय के छोटे बच्चों के साथ न केवल दिवाली का जश्न मनाया, बल्कि उन्हें कई उपहार भी दिए ताकि उनका दिन यादगार बन सके।
यह पहल न केवल छात्रों की उदारता को दर्शाती है, बल्कि यह समाज में एक सशक्त संदेश भी भेजती है कि सच्ची खुशी तभी मिलती है जब हम दूसरों की खुशियों में भागीदार बनते हैं।