Politics

Lockdown : बाहर फंसे बिहारियों को पहुंचेगी राहत, CM नीतीश ने दिया ये बड़ा निर्देश

पटना (जागता हिंदुस्तान) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि अन्य राज्यों में लाॅकडाउन में फंसे बिहार के लोगों को राहत पहुंचाने के लिये सघन अनुश्रवण करें। अन्य राज्यों में बिहार के फंसे लोगों को भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो, इस पर पैनी नजर रखें।

सभी राज्यों के लिये अलग-अलग एक नोडल ऑफिसर बनायेें और उनके साथ बेहतर समन्वय रखें ताकि लोगों को ठीक से मदद की जा सके। साथ ही जिन राज्यों से समन्वय स्थापित हो चुका है, वहां बिहार के फंसे लोगों से फीडबैक भी प्राप्त किया जाय। 

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन विभाग को भी निर्देश दिया है कि वे अन्य राज्यों में लाॅकडाउन में फंसे बिहार के लोगों के संबंध में प्राप्त सूचनाओं पर त्वरितल कार्रवाई करते हुये यह सुनिश्चित करें कि उन्हें भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय सुविधा में कोई कठिनाई न हो। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये आवश्यक कदम उठा रही है लेकिन इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है। इसके लिये जो जहां हैं, सोशल डिस्टेंसिंग को अपनायें। आप सब लोग अपने घर के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *