Politics

महागठबंधन है अटूट, लालू प्रसाद यादव महागठबंधन के सर्वमान्य नेता- मुकेश सहनी

पटना (जागता हिंदुस्तान) महागठबंधन में टूट की खबर को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में किसी स्तर पर भी बिखराव नहीं है, महागठबंधन अटूट है। लालू प्रसाद यादव महागठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं, उनके द्वारा जो भी मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश होगा, महागठबंधन के सभी घटक दल सहर्ष स्वीकार करेंगे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा सीटों के बंटवारे के मामले में या मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के चेहरे के मामले में भी लालू प्रसाद यादव ही अधिकृत हैं। विधानसभा सीटों का बंटवारा समय रहते सम्मानजनक ढंग से महागठबंधन के सभी घटक दलों के बीच कर दिया जाएगा। महागठबंधन के विचारधारा से मिलते जुलते कई पार्टियां हैं, जिनका लक्ष्य ही एनडीए को हराना हैं. ऐसे लोगों को हम महागठबंधन में स्वागत करेंगे।

सहनी ने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी। महागठबंधन शोषितों, पीडितो, दलितों, पिछड़ों, अत्यंत पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर उभरेगा एवं एनडीए को परास्त करके सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *