Politics

जयंती: महाराणा प्रताप ने हमें आजादी का मतलब और उसके लिए लड़ना सिखाया- सेतु

पटना (जागता हिंदुस्तान) वीर सपूत, महान योद्धा और अदम्य शौर्य व साहस के प्रतिक महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें देशभर में याद किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने भी महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस सम्बंध में युवा जदयू नेता ने कहा कि कोरोना संक्रमण व देश में चल रहे लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महान योद्धा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें अपने घर पर ही श्रद्धांजलि अर्पित की।

सेतु ने कहा कि महाराणा प्रताप ने हमें आजादी का मतलब तथा उसके लिए लड़ना सिखाया। जदयू नेता ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पुरखों को हमेशा सम्मान दिया है।

(फाइल फोटो) महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साथ में ओमप्रकाश सिंह सेतु।

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का स्वाभिमान, साहस, पराक्रम, त्याग तथा अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने के वास्तविक उदाहरण से हम युवाओं को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी

बता दें कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग (पाली) में हुआ था। हालांकि राजस्थान में राजपूत समाज का एक बड़ा तबका उनका जन्मदिन हिन्दू तिथि के हिसाब से मनाता है। चूंकि 1540ई. में 9 मई को ज्येष्ठ शुक्ल की तृतीया तिथि थी, इसलिए इस हिसाब से इस साल 25 मई को भी महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *