संकट में बिहार वासियों का सहारा बनी हुई हैं महिला मोर्चा की नेत्रियां- संजय जायसवाल
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना संकट में बिहार भाजपा की महिला नेत्रियों द्वारा चलाये जा रहे राहत अभियान की प्रशंसा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा “ कोरोना आपदा और लॉकडाउन के इस विषम समय में भाजपा की महिला नेत्रियों ने जिस तरह जनसेवा का उत्साह दिखाया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विगत 10 अप्रैल को बिहार भाजपा के समस्त नेताओं से भोजन, राशन, मास्क आदि के वितरण, पीएम केयर फंड में योगदान और कोरोना योद्धाओं के सम्मान को अपना एकसूत्री एजेंडा बना लेने की मेरे द्वारा की गयी अपील के बाद अकेले महिला मोर्चा की हमारी ओजस्वी नेत्रियों ने अपनी बचत से 21 लाख से अधिक की रकम दान दी है. मोर्चे की 1884 महिलाएं भोजन वितरण के लिए नियुक्त की गयीं हैं, जिनके द्वारा तकरीबन 70 हजार फ़ूड पैकेट वितरित किये जा चुके हैं. मोर्चे की 4223 महिलाएं मास्क निर्माण के काम में लगी हुई हैं, जिनके द्वारा अभी तक 2 लाख 73 हजार से अधिक मास्क वितरित किये जा चुके है. इसके अलावा हजारों की संख्या में साबुन, सेनिटाइजर आदि का वितरण भी किया गया है.
उन्होंने कहा कि महिला नेत्रियों द्वारा यह सारे काम एक महीने से भी कम समय में किये गये हैं, जो समाज के प्रति इनकी प्रतिबद्धिता का परिचायक है. अपने सेवा कार्यों से महिला मोर्चा की यह नेत्रियाँ सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं.”
डॉ जायसवाल ने कहा “यह किसी से छिपा नहीं है कि लॉकडाउन के प्रारंभ से ही बिहार भाजपा के कार्यकर्ता जनसेवा के मामले में अन्य राजनीतिक दलों से मीलों आगे हैं. बिहार का ऐसा कोई जिला या प्रखंड नहीं है, जहाँ भाजपा के कार्यकर्ता जरूरतमंदों को राशन, भोजन और अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण न कर रहें हों. विभिन्न जिलों में हमारे कार्यकर्ता अपने गली-मोहल्लों की सेनिटाइजेशन और साफ़ सफाई आदि करवाते हुए भी देखे जा सकते हैं. हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तो जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान करने का बीड़ा भी उठा लिया है. वास्तव में हमारे कार्यकर्ता इस बात को अच्छे से समझते हैं कि संकट का समय राजनीति का नहीं, बल्कि आगे बढ़ कर लोगों की मदद करने का होता है. आपदा के समय यह सभी जागरूक नागरिकों का कर्तव्य भी है और दायित्व भी.”