मार्च-अप्रैल में ही जारी होगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट- आनंद किशोर
पटना (जागता हिंदुस्तान) वार्षिक माध्यमिक परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का रिजल्ट इस बार भी समय पर जारी कर दिया जाएगा। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि समिति द्वारा इंटरमीडिएट एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल समय पर ही जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परीक्षाफल मार्च-अप्रैल माह में जारी किया गया था। इसी की भांति समिति द्वारा इस वर्ष 2020 में भी इंटरमीडिएट एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परीक्षाफल मार्च-अप्रैल माह में ही जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए समिति स्तर पर विभिन्न प्रकार की तैयारियां की गई हैं। इसी क्रम में यह भी सूचित किया जाता है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की लगभग 75% से भी अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष समिति द्वारा इंटरमीडिएट एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परीक्षाफल मार्च-अप्रैल माह में ही जारी करने का लक्ष्य रखते हुए देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का भी लक्ष्य रखा है।
अतः इंटरमीडिएट एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष परीक्षाफल पिछले वर्ष की भांति ही मार्च-अप्रैल माह में ही जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, मार्च-अप्रैल माह में रिजल्ट जारी कर बिहार बोर्ड द्वारा इस वर्ष भी देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके पश्चात परीक्षार्थी उच्च कक्षाओं में अपना नामांकन मई-जून माह में करा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि देश के अन्य परीक्षा बोर्डों द्वारा भी प्रति वर्ष इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षाओं का रिजल्ट मई माह या उसके बाद ही जारी किया जाता है