Education & CultureTRENDING

Matric 2020 : कल से स्क्रूटनी के लिए कर सकते हैं आवेदन, बस देना होगा इतना शुल्क

पटना (जागता हिंदुस्तान) वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं के स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार बोर्ड ने तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके तहत 29 मई से 12 जून तक आवेदन दिया जा सकता है।

इस संबंध में बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित विद्यार्थियों को अपने उत्तरपुस्तिकाओं के स्क्रुटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अवसर प्रदान किया गया है।

उन्होंने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित परीक्षार्थी यदि अपने किसी एक विषय या सभी विषयों में मिले अंक से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी हेतु समिति की वेबसाइट पर 29 मई से 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्क्रूटिनी हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय प्रति विषय 70/- रुपए का शुल्क देना होगा। आवेदन समिति के वेबसाइट http://biharboardonline.com पर किया जाएगा। स्क्रूटिनी शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *