CITY

मेयर सीता साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की नाला उड़ाही एवं संप हाउस की तैयारियों की समीक्षा

पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। रमन कुमार, प्रबंध निदेशक, बुडको एवं हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त की उपस्थिति में महापौर ने पदाधिकारियों से नाला उड़ाही की अंचलवार समीक्षा की एवं संप हाउस की व्यवस्थाओं की अद्यतन स्थिति प्राप्त की।

बैठक में सभी कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा नाला उड़ाही के कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। साथ ही सभी वार्ड पार्षदों द्वारा उनके वार्डों में जलजमाव से बचाव हेतु सुझाव एवं फीडबैक दिए गए। बैठक के दौरान निम्न मुद्दों पर चर्चा हुई –

  1. नालों की कनेक्टिविटी: बैठक के दौरान नूतन राजधानी प्रमंडल के कार्यापालक अभियंता को एनसीसी अन्तर्गत बायपास नाले की कनेक्टिविटी कंकड़बाग अंचल स्थित बायपास नाले से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
  2. क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मती: बैठक में सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिए गए कि वे विभिन्न परियोजनाओं की वजह से क्षतिग्रस्त हुए नालों को चिन्हित कर उनकी मरम्मती का कार्य पूर्ण कराएं। साथ ही, नालों के मिसिंग लिंक्स एवं आवश्यकतानुसार कच्चा नाला तैयार करने संबंधी योजनाओं पर कार्य करने का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त महोदय द्वारा माननीय पार्षदों को अवगत कराया गया कि सभी अंचलों में मैनहोल, कैचपीट आदि की मरम्मती हेतु 15-15 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है।
  3. क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती: बैठक में श्री रमन कुमार, प्रबंध निदेशक, बुडको द्वारा जानकारी दी गई कि नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है।
  4. नाला उड़ाही: पटना नगर निगम अन्तर्गत सभी बड़े नालों की उड़ाही कार्य का प्रथम चरण पूर्ण हो गया है। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नाला उड़ाही का कार्य लगातार करते रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही, वार्डों में उड़ाही कार्य हेतु पार्षदों से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने एवं नियमित अंतराल पर उनसे फीडबैक लेते रहने के निर्देश दिए गए।
  5. संप हाउस: प्रबंध निदेशक, बुडको द्वारा बताया गया कि 27 जगहों पर अस्थाई संप हाउस (ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन) का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिन स्थानों पर डीपीएस निर्माण संभव नहीं वहां संप हाउस की तरह प्लेटफॉर्म एवं शेड की व्यवस्था कर मशीन इंस्टॉल की जाएंगी। बुडको द्वारा सभी संप हाउस में मोटर, ट्रांसफार्मर, बिजली पैनल आदि के रिपेयर का कार्य 31 मई तक पूरा कर लिया जाएगा एवं नई मशीनों की आपूर्ति मानसून पूर्व कर ली जाएगी।

बैठक में कई पार्षदों द्वारा संप हाउस की उड़ाही पर चिंता व्यक्त की गई। बुडको द्वारा निगम के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।

महापौर द्वारा आहूत समीक्षा सह समन्वय बैठक में पटना नगर निगम की स्थाई समिति के सदस्य, वार्ड पार्षदगण, अपर नगर आयुक्त (योजना), अपर नगर आयुक्त (सफाई), सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता एवं बुडको के अभियंता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *