आरोप : शराबबंदी केस में साजिश के तहत फंसाए जा रहे हैं विधायक मुन्ना तिवारी- ललन कुमार
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार कांग्रेस नेता ललन कुमार ने कहा कि बक्सर के विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को साजिश के तहत शराबबंदी केस में फँसाया जा रहा है जब शराब बरामदगी के वक्त गाड़ी में हमारे विधायक नहीं थे, तो उनपर FIR होना दुखद है। विरोधी दल का नेता होने के कारण नाहक तंग करना अच्छी बात नहीं है।
ललन कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी हमारी महागठबंधन सरकार की देन है। उस वक्त विभागीय मंत्री भी कांग्रेस के ही थे। हमलोगों ने नशाबंदी कानून बनाने में नीतीश सरकार को भरपूर सहयोग किया है। फिर हमारे विधायक शराब की खेप में कैसे शामिल हो सकते हैं? यह जरूर ही मुन्ना तिवारी जी के विरोधियों की साजिश लगती है। ललन ने कहा कि कोरोना महामारी में कांग्रेस के सभी एमएलए और एमएलसी तन-मन-धन से लोगों के लिये राहत कार्य कर रहे हैं।
युवा कांग्रेस नेता ने बताया कि विधायक मुन्ना तिवारी के अनुसार उनकी गाडी उनके क्षेत्र में राहत सामग्रियों का वितरण कर लौट रही थी। ऐसी स्थिति में गाडी से शराब मिलना उनके विरोधियों के षडयंत्र का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को जाँच करना है तो वह निष्पक्ष तरीके से जाँच जरूर करे, किन्तु विरोधी पार्टी के विधायक को परेशान करना लोकतंत्र के हित में नहीं है।
बता दें कि बिहार में बक्सर ज़िले के सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का गांव के निकट बुधवार को कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के वाहन से शराब बरामदगी मामले में विधायक समेत सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।