अवार्ड देने के आड़ में हो रही पैसे की उगाही, ओल्ड चंपारण मीट हाउस के संस्थापक ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
पटना । पटना के मौर्या होटल में दिनांक 9 जून 2024 दिन रविवार को बिजनेस इन बिहार अवार्ड शो का आयोजन किया गया था. इस अवॉर्ड शो में पटना के कई उद्यमियों, डॉक्टर एवं कई व्यापारियों को इस अवॉर्ड शो में आमंत्रित किया गया था, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा शिरकत कर रही थी.
वही इस कार्यक्रम में रुपए लेकर ओल्ड चंपारण मीट हाउस पटना के संस्थापक गोपाल कुशवाहा को भी अवार्ड से सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। जब वह इस कार्यक्रम में पहुंचे तो पहले ही इनके ब्रांड ओल्ड चंपारण मीट हाउस के नाम पर दूसरे वयक्ति को इनसे अधिक राशि लेकर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.
इस विषय पर जब गोपाल कुशवाहा ने कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर आलोक सिंह तथा सचिन कुमार से बात की तो उन्होंने उनसे अभद्र तथा अपमानजनक व्यवहार किया और कहा कि इस विषय पर आपसे बाद में बात करेंग. इस विषय पर गोपाल कुशवाहा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि ये जो बिजनेस इन बिहार इवेंट संस्था है पैसे लेकर पटना के व्यापारियों को अवार्ड शो के नाम पर बुलाकर बिना निबंधित कंपनियां को अवार्ड दे देती है जिससे कि पटना के नामी कंपनियों की बदनामी होती है।
गोपाल कुशवाहा ने बताया कि ओल्ड चंपारण मीट हाउस एक बड़ी ब्रांड है जिसके कई बिना निबंध की प्रतिष्ठा ने पटना एवं बिहार में चल रही है जिसे कई चंपारण मीट हाउस के नाम से चला रहे कुछ लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी चल रही है फिर भी बिजनेस इन बिहार के संस्थापक यह सब जानते हुए भी किसी एन अधिकारी व्यक्ति से पैसे की लालच में बुलाकर अवार्ड दे दिए।
कुशवाहा ने बताया कि हमारे साथ हुए इस धोखाधड़ी के लिए इस इवेंट कंपनी बिजनेस इन बिहार पर कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं.