Politics

मॉनसून सत्र : ‘अग्निपथ’ पर ताली बजाना राजद विधायक प्रेम शंकर को पड़ा महंगा, चुकाई लाखों की कीमत


पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार विधानसभा जैसी सुरक्षित और चाक-चौबंद जगह से अगर किसी माननीय यानी विधायक की कोई कीमती चीज गुम हो जाये तो आप क्या कहेंगे. मंगलवार को बिहार विधानसभा में एक ऐसी ही घटना हुई, जिसमें विधायक जी की अंगूठी से हीरा गायब हो गया, वो भी ऐसे गायब हुआ कि लाख खोजने के बाद भी इसका पता नहीं चल सका. ये सब कुछ हुआ पटना स्थित बिहार विधानसभा परिसर में.

दरसअल मंगलवार को भी बिहार विधानसभा में अग्निपथ योजना का विरोध जारी था. इस विरोध में विपक्ष के विधायकों के साथ गोपालगंज जिला से राजद विधायक प्रेम शंकर प्रसाद भी ताली बजा रहे थे लेकिन ये ताली उस वक्त विधायक जी को बेहद महंगी पड़ी जब प्रेम शंकर की अंगूठी से हीरा निकल कहीं जा गिरा. कीमती हीरे की अंगूठी से लाखों का हीरा गुम होने से विधायक प्रेम शंकर पसीने से तर बतर हो गए. उनके साथ, उनके करीबी विधायक दोस्तों ने गुम हुए हीरे को खोजने की काफी कोशिश की. सभी लोग कभी मेज के नीचे झांकते तो कभी फर्स पर लगे कालीन को पैनी नजर से देखते रहे. यहां तक कि अंत में सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों और चपरासी को भी हीरा की खोजने में लगाया मगर हीरा ऐसा गुम हुआ कि कहीं नहीं मिला. हीरा नहीं मिलने से प्रेम शंकर निराश हो गए.

प्रेम शंकर प्रसाद के बेहद करीबी दोस्त और राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन ने बताया कि जिस अंगूठी से हीरा गायब हुआ है, वो प्रेम शंकर प्रसाद को उनकी पत्नी ने इंगेजमेंट के वक्त उनको पहनाया था, इस कारण भी यह अंगूठी प्रेम शंकर के दिल के बेहद करीब था. मगर मंगलवार को विधानसभा में विरोध प्रदर्शन के बीच ताली बजाने के दौरान ही अंगूठी से हीरा गिरकर कहीं गुम हो गया.

बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। हंगामे के कारण 11:45 बजे सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था। फिर सदन में विपक्ष के हंगामे की वजह से कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद सदन को बुधवार 11 बजे दिन तक के लिये स्थगित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *