TRENDING

बिहार बाढ़ : राहत ऑपेरशन में मुस्तैदी से जुटी NDRF, अबतक 6600 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 21 टीमें राहत व बचाव ऑपेरशन में मुस्तैदी से जुटी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में बिहार राज्य के 11 जिले- सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, खगड़िया और सारण बाढ़ प्रभावित है।

बिहटा (पटना) स्थित 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि अब तक एनडीआरएफ के हमारे बचावकर्मी गोपालगंज, सारण, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, दरभंगा और सुपौल जिलों में दिन-रात लगातार रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर 6,600 से अधिक बाढ़ आपदा मुसीबत में फँसे लोगों तथा सैकड़ों मविशियों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया है। एनडीआरएफ टीमें जिला प्रशासन को बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण में भी मदद कर रही है।

इसके अलावे एनडीआरएफ के कार्मिक राज्य सरकार की मेडिकल टीमों को भी बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में रेस्क्यू बोटों से पहुँचाने में मदद कर रहे है ताकि जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सहायता मुहैया किया जा सके।

उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष बाढ़ राहत व बचाव ऑपेरशन के दौरान एनडीआरएफ कार्मिकों के सामने दोहरी चुनौती है- पहला, बाढ़ आपदा में लोगों को हर सम्भव त्वरित मदद करना और दुसरा कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाना और बाढ़ प्रभावित लोगों को भी बचाने का भरपूर प्रयास करना। एनडीआरएफ के कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *