Board Exam: 3 दिन में 200 से ज्यादा छात्र निष्कासित, रोज पकड़े जा रहे फर्जी परीक्षार्थी
पटना (जागता हिंदुस्तान) वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के तीसरे दिन बिहार के सभी जिलों में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान 73 छात्र निष्कासित किए गए। इनमें भोजपुर से 17, अरवल से एक, सारण से तीन, मधेपुरा से चार, रोहतास से तीन, वैशाली से तीन, सिवान से चार, मधुबनी से नौ, समस्तीपुर से एक, जमुई से छह, खगड़िया से तीन, नालंदा से सात, मुंगेर से तीन, पूर्णिया से एक, बक्सर से एक, गया से चार, बांका से एक और सुपौल से दो छात्र निष्कासित किए गए। इसके अलावा मधुबनी से से दो फर्जी परीक्षार्थी को भी पकड़ा गया है। इसके साथ ही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के दौरान 3 दिनों के अंदर निष्कासन का आंकड़ा 239 जबकि पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थियों की संख्या 5 हो गई है।
बता दें कि इस वर्ष 17 से 24 फरवरी तक चलने वाले माध्यमिक परीक्षा में कुल 15,29,393 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है। इनमें 7,83,034 छात्राएं और 7,46,359 छात्र शामिल है। पूरे राज्य में 1,368 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने और जाली परीक्षार्थियों की पहचान करने के लिए इस वर्ष पहली बार बिहार बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी की फोटो समेत अन्य जानकारियों को प्री-प्रिंट किया है।