Politics

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से राजनीतिक जगत में शोक, सभी दलों ने जताया दु:ख

पटना (जागता हिंदुस्तान) पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। भारत रत्न प्रणब दा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी दलों के नेताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

लालू प्रसाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि प्रणव मुखर्जी के निधन के समाचार से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत एवम दुखी हूँ। देश ने अपने एक होनेहार पुत्र को खो दिया है। ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दें। उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष यादव ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

डॉ. मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी महान अर्थशास्त्री थे। उन्होंने जीवन के 40 साल कांग्रेस पार्टी की सेवा की। उनकी कृतियों को देश जुग-जुग तक याद रखेगा।

उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोसपा

देश के पूर्व राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ. प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर दुःखद है। उनके चले जाने से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। वे एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ उम्दा व्यक्तित्व के धनी थे। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल की कामना करता हूं।

डॉ. संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे। उनका आदर्श जीवन और सबको विश्वास में लेकर चलने के उनके स्वभाव ने राजनीतिक जीवन में उन्हें ऊंचाईयों तक पहुंचाया।

पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी (लो.)

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। वह एक ईमानदार, निर्भीक एवं अनुशासन प्रिय राजनीतिज्ञ के अलावा एक बेहतरीन सामाजिक एवं राजनीतिक वातावरण के प्रति सजग रहने वाले व्यक्तित्व के सोच रखने वाले नेता रहे हैं।

नीरज कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री, बिहार

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन मर्मान्तक और पीड़ादायक है। प्रख्यात राजनेता सुचिता के प्रतीक लंबा संसदीय जीवन और परंपरा संस्कृति के प्रति अगाध प्रेम नई पीढ़ी के लिए अनुकरणीय होगा। बिहार से उनका भावनात्मक लगाव भी प्रेरणादायक रहा है। ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति और परिवार को संबल व धैर्य प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *