Politics

तेजस्वी यादव के समर्थन में आये मुकेश सहनी, कहा- पहले अपने शासनकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करे JDU

पटना (जागता हिंदुस्तान) राजद के 24वेें स्थापना दिवस के अवसर पर जदयू द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर लगाए गए पोस्टर को लेकर राजनीति तेज होने लगी है।

इसी क्रम में महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी नेता प्रतिपक्ष यादव के समर्थन में आगे आये हैं। जदयू के पोस्टर वॉर पर मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए पलटवार किया है।

वीआईपी प्रमुख ने सीधे तौर पर जदयू के पोस्टर द्वारा जनता को मुख्य मुद्दे से भटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार को पहले अपने 15 वर्षों के शासनकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए। मुकेश सहनी ने कहा कि जहां 2005 में बिहार पर 39, 000 करोड़ का कर्ज था वह आज बढ़कर 1,68000 करोड़ हो गया है, जदयू को इस पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में जहां एक हजार की आबादी पर एक डॉक्टर होता है, वहीं बिहार में 22 हजार की आबादी पर एक डॉक्टर है। स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। बिहार में शिक्षकों के लाखों पद रिक्त पड़े हुए हैं। राज्य सरकार क्या पिछले 5 साल से सो रही थी।

मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश सरकार को शिक्षकों की बहाली करनी चाहिए थी ताकि बिहार का बच्चा शिक्षित होकर आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि जदयू को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए ना कि किसी व्यक्ति विशेष पर टीका टिप्पणी करनी चाहिए।

वीआईपी प्रमुख ने सीधे तौर पर कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने कुछ गलत किया है तो उसके लिए कानून है और कानून अपना काम करेगा। मुकेश साहनी ने सीधे तौर पर कहा कि पोस्टर के जरिए जनता का ध्यान भटका कर सरकार कहीं ना कहीं अपनी जवाबदेही से पीछे हट रही है। उन्होंने कहा की जनता को ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है, जो जनता के हित के लिए नहीं बल्कि चुनावी मैदान में आने के लिए ही तैयारी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *