Politics

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया ‘प्रिंस ऑफ घोटालापुर’, कहा- राघोपुर में भी लालटेन का फूटना तय

पटना (जागता हिंदुस्तान) सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के राघोपुर दौरे को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में तेजस्वी यादव पर शब्दों के तीर चलाए हैं।

नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को प्रिंस ऑफ घोटालापुर तक करार दे दिया है। मंत्री नीरज कुमार ने लॉकडाउन के दौरान तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में सरकार द्वारा किए गए कार्य का आंकड़ा शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “प्रिंस ऑफ घोटालापुर तेजस्वी यादव राघोपुर तो हो आए, बुझे हुए लालटेन और आंखों पर पड़ी भ्रष्टाचार की पट्टी से कोरोना काल में वहां क्या क्या हुआ दिखा तो होगा नहीं। राजनीतिक कोरोना फैलाने से कुछ नहीं होना। सुशासन है। यह डाटा किसी से समझ लीजिए
आपके लिए अबकी वहाँ ऑल इज वेल नहीं ऑल इज गेल है।”

मंत्री नीरज कुमार यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा, “चुनावी काल में प्रिंस ऑफ घोटालापुर तेजस्वी यादव को राघोपुर की याद आन पड़ी। खैर कोई बात नहीं। इस बार जीत दिखाई नहीं पड़ने वाला। राघोपुर सुशासन की रोशनी में सरपट दौड़ रहा है। घबड़ाइए नहीं, यहाँ भी लालटेन का फूटना तय है मि. फेल्सवी जी !”

बता दें कि मंत्री नीरज कुमार लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं। इससे पहले उन्होंने तेजस्वी यादव के नाम संपत्ति को लेकर भी कई बड़े खुलासे करने का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *