सीएम नीतीश के कोरोना को लेकर गेस्ट हाउस शिफ्ट करने की खबर भ्रामक- अपर मुख्य सचिव
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सीएम हाउस छोड़कर स्टेट गेस्ट हाउस में शिफ्ट करने की अटकलों पर विराम लगते हुए सरकार ने पूरी तरह से इसका खंडन किया है।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव कैबिनेट ने कहा है कि कुछ मीडिया हाउस और वेब पोर्टल के द्वारा यह खबर चलाई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना को लेकर अपने आवास से गेस्ट हाउस शिफ्ट कर रहे हैं, जो की पूरी तरह से भ्रामक है। अपर मुख्य सचिव कैबिनेट ने इस तरह की किसी भी खबर को सिरे से खारिज किया है।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गेस्ट हाउस शिफ्ट करने की खबर पूरी तरह से फेक, तथ्यहीन और भ्रामक है। मीडिया हाउस वालों को चाहिए था कि इस तरह की खबर चलाने से पहले अधिकारिक पुष्टि कर लें। इस तरह की खबर चलाना उचित नहीं।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है वहीं एक अन्य मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास कोई पूरी तरह से सेनीटाइज किया गया है। इस खबर के बाद से ही मीडिया में यह बात भी तैरने लगी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना के कारण सीएम हाउस से निकलकर स्टेट गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर रहे हैं।