TRENDING

वरिष्ठ पत्रकार एसए साद के इंतेक़ाल की खबर दुःखद, मीडिया जगत के लिए अपूर्णीय क्षति- उपेंद्र कुशवाहा

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार के जाने माने और वरिष्ठ पत्रकार एसए साद के असामयिक निधन पर मीडिया के साथ आप राजनीति जगत में भी शोक की लहर है। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि, “स्वतंत्र व निष्पक्ष लेखनी से जनहित की आवाज रहे बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मो. एस ए साद जी के इंतकाल की दुःखद खबर मिली है। मीडिया जगत के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति है। शोकाकुल परिजनों के प्रति आत्मिक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की दुआ करता हूं।”

वहीं, एसए साद के असामयिक निधन की खबर से रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव फजल इमाम मल्लिक काफी आहत है। उन्होंने कहा, “इस तरह भी कोई जाता है शाद भाई। कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि अपने इस पत्रकार मित्र के जाने पर क्या लिखूं। अभी बस इतना ही कि आप बेतरह याद आएंगे। अल्लाह आपकी मग़फ़िरत करें और जन्नत में आला मुकाम हासिल हो। आमीन।”

बता दें कि मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले पटना दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित थे। हाल ही में वह दिल्ली से अपना इलाज करा कर वापस पटना आए थे। बुधवार को उन्होंने यहां आखिरी सांस ली। गुरुवार को भागलपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *