फूटपाथ दूकानदारों के बीच NIDAN एवं NASVI ने राहत सामग्री का किया वितरण
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोविड -19 महामारी के कारण शहर के फूटपाथ दूकानदारों की आजीविका सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। ऐसे में फूटपाथ दुकानदारो के साथ काम करने वाली संस्था निदान – नासवी ने सोमवार को पटना के मौर्या लोक काम्प्लेक्स परिसर तथा राजीव नगर में फूटपाथ दूकानदारों के बीच राहत सामाग्री का वितरण किया गया |
नासवी के कार्यक्रम निदेशक राकेश त्रिपाठी ने बताया की संस्था कई शहरों में वैसे दूकानदारों को पहचान कर मदद कर रही है, जो कोरोना महामारी के दौरान जिनकी जीविका प्रभावित हुई एवं आर्थिक रूप से कमजोर हो गए है ऐसे फूटपाथ दूकानदारों के लिए नेस्ले इंडिया के सहयोग से सूखा राशन की व्यवस्था की जा रही है |
निदान के कार्यक्रम प्रबन्धक विशाल आनंद ने बताया की आज लगभग 300 चिन्हित किए गए है दूकानदारों को चावल, दाल, आटा, तेल व अन्य राशन सामाग्री उपलब्ध कारवाई जा रही है |
इस अवसर पर नासवी के कार्यक्रम प्रबन्धक श्याम शंकर दीपक तथा नासवी के नगर प्रबंधक कुमार गौरव द्वारा फूटपाथ दूकानदारों को मास्क लगाने, व्यक्तिगत दुरी, हैण्डवास, आरोग्य सेतु एप्प तथा कोविद -19 महामारी से बचाव सम्बंधित जानकारी दिया |