Social

‘निदान’ ने सफाई साथियों के साथ मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, राशन और हाइजीन किट का किया वितरण

पटना (जागता हिंदुस्तान) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु कोरोना महामारी के योद्धा सफाई साथियों के जीवका का संरक्षण एवं उनकी जीविका को गतिशील बनाने हेतु निदान ने UNDP के सहयोग से कचरा बीनने वाले सफाई साथियों के साथ प्लास्टिक एवं ठोस कचरा/अपशिष्ट प्रबंधन (रैग पीकेर्स) पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में लगभग 100 सफाई साथियों ने भाग लिया।


कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित बातें बताई गई :-

  • गीला कचडा एवं सुखा कचड़ा का अलग अलग विभाजन एवं संग्रहण प्रक्रिया।
  • प्लास्टिक वाले कचड़े को गर्दनीबाग स्थित स्वक्षता केंद्र पर लाकर बेचने पर उन्हें मूल वजन के साथ संस्था द्वारा उचित मूल्य के साथ ख़रीदा जायेगा।
  • सफाई साथियों को नगर निगम तथा निदान संस्था के द्वारा “सफाई मित्र” परिचय पत्र दिया जायेगा।
  • सभी सफाई साथियों का बैंक में खाता एवं बीमा सुरक्षा से जुडाव करने का कार्य किया जा रहा है, अभी तक 412 सफाई साथियों को सूचीबद्ध किया जा चूका है, जिसके तहत अभी तक 252 सफाई साथियों का बैंक में खाता तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना से जुड़ाव किया जा चुका है, इसके कारण ही 210 सफाई साथियों को इस COVID-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत 500 रूपये की राशि तीन बार भी प्राप्त हुई।
  • न्यू मार्किट स्थित डंपिंग यार्ड में कचड़ा बीनने वाले 65 सफाई साथियों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसके लिए नगर निगम से समन्वय किया गया है, जिसमे नगर निगम एवं निदान संस्था संयुक्त रूप से इन सभी को परिचय पत्र देगी, जिनको न्यू मार्किट स्थित डंपिंग यार्ड में कचड़ा संग्रहण की अनुमति दी जाएगी, जिससे उनको कचड़ा का संग्रहण करने में गार्ड या अन्य कर्मचारियों द्वारा परिशानियो का सामना नही करना पड़ेगा।
  • इससे इनकी सामजिक पहचान मिलेगा, इनकी जीविका सुरक्षित होगी तथा इनकी आमदनी बढ़ने से सफाई साथियों का जीवनशैली में परिवर्तन होगा।

दरअसल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू किये गए लॉकडाउन ने देश के सबसे कमजोर समुदाय यानी अपशिष्ट बीनने वाले सफाई साथियों के जीवन को बुरी तरह सेप्रभावित किया है। इस वर्ग पर संकट के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार की ओर से जो कदम उठाए जा रहे हैं, वह नाकाफी साबित हो रहे हैं, जिससे इनकी जीविका पर बड़ा संकट आ गया है, लगभग 70 दिनों के लॉकडाउन के कारण इस समुदाय के लोग भुखमरी के कगार पर आ गए है। इसी मामले को देखते हुए निदान संस्था ने सफाई साथियों को राशन, हाइजिन किट बितरण कर एवं सरकार द्वारा राशन कार्ड योजना से जुड़ाव के लिए जागरूकता अभियान चलाकर कार्य किया।

इस मौके पर निदान के कार्यक्रम प्रबंधक श्याम शंकर दीपक तथा UNDP के कार्यक्रम पदाधिकारी अरविन्द कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *