Politics

Lockdown4 : बिहार के लिए सबसे बड़ी विपदा बन चुकी है नीतीश भाजपा सरकार- तेजस्वी यादव

पटना (जागता हिंदुस्तान) प्रवासी मजदूरों की बिहार वापसी को लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम तथा उनको बिहार सरकार के क्वॉरेंटाइन सेंटर में दिए जा रहे खाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की एनडीए सरकार पर बड़ा हमला किया है।

इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने अररिया के जोकीहाट और बांका के शंभूगंज प्रखंड के बाद सहरसा के बैजनाथपुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर बड़ा हमला किया है। तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा, “सहरसा के क्वारंटाइन सेंटर में अप्रवासी श्रमिकों को खाने के लिए मात्र “सूखा चूरा, नमक और मिर्च” दिया जा रहा है। शर्म करो, ये ग़रीब मज़दूर भी इंसान है पशु नहीं। 15 वर्षों में 55 घोटाले कर पूर्णत: बिहार को चूसने वाली नीतीश-भाजपा सरकार बिहार के लिए ख़ुद सबसे बड़ी विपदा बन चुकी है।”

तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि, ” बिहार के लोग एक साथ दो आपदा से लड़ रहे हैं। पहला कोविड-19, जो शताब्दी की आपदा है। और दूसरी बिहार सरकार, जिसने खुद को वायरस से भी बड़ी आपदा साबित किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति से निपटने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरीके ने जनता का सरकार में विश्वास कम किया है।

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार सरकार इस पूरी महामारी के दौरान केवल सुर्खियों, वाहवाही और चेहरा चमकाने के प्रबंधन में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *