DistrictPolitics

देर रात 22 IAS अफसरों का तबादला, 12 जिलों के DM भी बदले

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए देर रात 22 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया। 12 जिलों के जिलाधिकारियों को भी इधर से उधर भेजा गया है। इसके अलावा तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं पटना नगर आयुक्त के साथ-साथ बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम यानी बुडको के एमडी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। रमन कुमार को बुडको का नया एमडी बनाया गया है। साथ ही साथ उन्हें आवास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। अनिमेष कुमार पाराशर को कला संस्कृति विभाग के अवर सचिव का पद मिला है। साथ में संस्कृति निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। शैलजा शर्मा को पथ निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव,रंजीता को श्रम आयुक्त के साथ-साथ कौशल विकास मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट:-

कुंदन कुमार- डीएम बेतिया

कंवल तनुज- डीएम कटिहार

चन्द्र शेखर घोष- डीएम खगड़िया

अमन समीर- डीएम बक्सर

प्रशांत कुमार सी एच- डीएम अररिया

शीर्षत कपिल- डीएम मोतिहारी

हिमांशु शर्मा-पटना नगर आयुक्त

आदित्य प्रकाश-डीएम किशनगंज

यशपाल मीणा-डीएम नवादा

अमित कुमार पांडेय- डीएम सीवान

सौरभ जोरवाल- डीएम औरंगाबाद

दिओर नीलेश- डीएम मधुबनी

कौशल कुमार-डीएम सहरसा

इसके अलावा खान प्रधान सचिव हरजोत कौर को राज्य महिला निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एन विजय लक्ष्मी को गन्ना उद्योग प्रधान सचिव, एन सरवन कुमार को पशुपालन का अतिरिक्त प्रभार, पंकज पाल को SFC MD का अतिरिक्त प्रभार, पूनम कुमारी-कृषि विशेष सचिव, राहुल रंजन महिवाल-ग्रामीण विकास विशेष सचिव, अनिरुद्ध कुमार-गृह विशेष सचिव, धर्मेंद्र सिंह-मत्स्य निदेशक और बैद्यनाथ यादव स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *