बिहार में निवेश करने वालों के लिए नीतीश सरकार ने लिए ऐतिहासिक फैसले- सेतु
पटना (जागता हिंदुस्तान) युवा जनता दल यू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नई उद्योग नीति लागू करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नई उद्योग नीति लागू होने से बड़ी संख्या में प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेंगे साथ ही अगले पांच साल में बिहार में उद्योगों लगाने वाले उद्यमियों को सरकार की ओर से कई तरह की छूट का लाभ भी दिया जाएगा, जिसके बाद राज्य की विकास दर में और तेजी आएगी।
युवा जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने नई औद्योगिक नीति में कई ऐसे प्रावधान किए हैं, जो पहले किसी भी राज्य सरकार ने नहीं किये। अब राज्य में 25 लाख के निवेश पर उद्यमियों को ब्याज पर अनुदान के साथ जीएसटी की प्रतिपूर्ति का वहन भी सरकार ही करेगी। दूसरे राज्य से उद्योगों को बिहार लाने वाले उद्यमियों को शिफ्टिंग में खर्च होने वाली 80 प्रतिशत राशि सरकार देगी।
सेतु ने कहा की नई उद्योग नीति के साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के उद्यमियों और कारोबारियों को बिजली फिक्स्ड चार्ज से भी बड़ी राहत दी है। उद्यमियों, कारोबारियों को फैसले के तहत लॉकडाउन अवधि का फिक्स्ड चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इस फैसले से राज्य के लाखों उद्यमियों-कारोबारियों को फायदा होगा।
सेतु ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लिए गए निर्णय अन्य राज्यों में मिसाल बनते हैं। मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता और निर्णय लेने की क्षमता की वजह से आज राज्य विकसित राज्यों की श्रेणी में आ गया है।
सेतु ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके ऐतिहासिक फैसले के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।