Politics

Corona Politics : देश को सबसे सस्ता बिहारी श्रम बेच रहे हैं नीतीश कुमार और सुशील मोदी- तेजस्वी यादव

पटना (जागता हिंदुस्तान) खगड़िया से बिहारी मजदूरों को तेलंगाना भेजे जाने के मामले को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री को गर्व है कि इन्होंने और नीतीश कुमार ने मिलकर 15 साल में इतना ग़जब विकास किया है कि ये लोग अब देश को सबसे सस्ता बिहारी श्रम बेच रहे है।

उन्होंने उप मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थानी प्रवासी सुशील मोदी को फ़क़्र है कि NDA ने 15 वर्षों में बिहार में कोई उद्योग-धंधा स्थापित नहीं कर बिहार का भला किया है। इन्हें बिहारवासियों से माफ़ी माँगनी चाहिए कि नीतीश कुमार और इनकी 15 वर्षों की विफलताओं के चलते बिहार के हर दूसरे घर से पलायन हुआ है।

तेजस्वी ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस भयावह संकट में सभी राज्य अपने-अपने नागरिकों को वापस बुला रहे है लेकिन बिहार के मुखिया इस कठिन समय में अपने लोगों को दूसरे प्रदेशों से वापस बुलाने की बजाय उन्हें अन्य प्रदेशों में भेजने जैसे संवेदनहीन कृत्यों पर पीठ थपथपा रहे है।

इस मुश्किल दौर में सरकार प्रायोजित रिवर्स माइग्रेशन की यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना इनके 15 सालों की असफलताओं का जीता-जागता स्मारक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *