नीतीश कुमार ने बर्बादी की कसम खा रखी है- उपेंद्र कुशवाहा
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार में शिक्षा की खराब स्थिति को लेकर नीतीश सरकार को हाईकोर्ट की फटकार के बाद विपक्ष हमलावर है। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। कुशवाहा ने कहा है कि शिक्षा सुधार की मांग को लेकरलगातार आंदोलन कर अपनी पीठ पर लाठी भी खाई लेकिन नीतीश कुमार ने मानो बर्बादी की कसम खा रखी है। कुशवाहा ने कहा है कि अब हाईकोर्ट नहीं नीतीश कुमार को समूचे बिहार की फटकार जरूरी है। रालोसपा प्रमुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘लाखों गरीब बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सम्बंधित 25 सूत्री #शिक्षा_सुधार मांग पत्र के साथ चरणबद्ध आंदोलन कर पीठ पर लाठी भी खाई लेकिन ढ़ीठ @NitishKumar जी ने तो मानों बर्बादी की कसम खा रखी हो। अब हाईकोर्ट नहीं, समूचे बिहार की फटकार इन्हें जरूरी है।’
बता दें कि पटना हाई कोर्ट ने राज्य में शिक्षा की बदतर स्थिति पर तल्ख टिपण्णी करते हुए पूछा है कि बिहार में क़्वालिटी एजुकेशन देने के लिए, खासकर गरीबों के बच्चों के लिए , सरकार क्या कर रही है?
न्यायमूर्ति डॉक्टर अनिल कुमार उपाध्याय की एकलपीठ ने कौशल किशोर ठाकुर की रिट याचिका को सुनते हुए मुख्य सचिव को खुद से हलफनामा दायर कर यह बताने को कहा है कि बिहार में बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था को कैसे वापस पटरी पर लाया जाए ताकि राज्य का भविष्य जिन गरीबों के करोड़ों बच्चों के कंधों पर है, उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके । कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा की ऐसी बदतर स्थिति इसलिए है क्योंकि सूबे के सरकारी अफसर अपने बच्चों को राज्य से बाहर पढ़ाते हैं।