बिहार के विकास के साथ नीतीश कुमार कर रहे बकवास- दीपंकर भट्टाचार्य
पटना (जागता हिंदुस्तान) भाकपा माले और इंसाफ मंच के द्वारा सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ चल रहे आंदोलन, दिल्ली में राज्य प्रायोजित हिंसा से उत्पन्न स्थिति और आगामी कार्य दिशा को लेकर भारतीय नृत्य कला मंदिर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी में वाम दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल, हम सेकुलर और अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के अलावा पटना के बुद्धिजीवी समुदाय और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई. राज्य के विभिन्न हिस्सों में चल रहे शाहीन बाग के प्रतिनिधियों ने भी विचार गोष्ठी में अपने वक्तव्य रखे. सबसे पहले भाकपा-माले के राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने विचार गोश्ठी का आधार पत्र पढ़ा.
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा सीएए, एनआरसी और एनपीआर एकीकृत संघी प्रोजेक्ट है. इसलिए हमें इसके पूर्ण रूप से खारिज करने तक संघर्ष जारी रखना होगा और बड़ी एकता का निर्माण करना होगा. हम किसी भी प्रकार के एनपीआर के पक्ष में नहीं हैं इसलिए बिहार सरकार को एनपीआर के हर फॉर्मेट को खारिज करना होगा.
माले महासचिव ने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली में भाजपा का चुनाव प्रचार करने गए थे, लेकिन दिल्ली हिंसा पर उन्होंने एक शब्द तक नहीं कहा. आज पूरे बिहार में दलित गरीबों को जमीन से हटने की नोटिस थमा दी गई है . घोटालों की बाढ़ आई हुई है पटना विश्वविद्यालय को आज तक केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं मिला . बेरोजगारी चरम पर है जिसने विगत 15 वर्षों में बिहार को पीछे धकेलने का काम किया, लेकिन नीतीश जी गरीबों के सवाल को बकवास करार देते हैं . हम उनसे कहना चाहते हैं दरअसल उन्होंने बिहार के साथ बकवास करने का काम किया है और यहां की जनता को धोखा देने का काम किया है.
विचार गोष्ठी में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी , सीपीआई के रविंद्र नाथ राय, सीपीएम के अरुण कुमार मिश्रा, प्रख्यात अर्थशास्त्री डीएम दिवाकर , शिक्षाविद मोहम्मद गालिब, पीयूसीएल के सरफराज, सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश, लोकतांत्रिक जन पहल की कंचन वाला, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद कमाल, साहित्यकार प्रेम कुमार मणि, suci (c) के प्रतिनिधि आदि ने भी अपने विचार रखे.
वक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के चंगुल में है और उनसे बिहार को मुक्त कराना हमारा प्रमुख कार्य भार है.