Politics

डर और डराने की राजनीति छोड़ें नीतीश कुमार- मदन मोहन झा

पटना (जागता हिंदुस्तान) लंबे समय से अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले नियोजित शिक्षकों के समर्थन में कांग्रेस सामने आई है। इस संबंध में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा है शिक्षकों की मांगें जायज हैं। उन्होंने कहा है कि शिक्षक गायब नहीं बल्कि हड़ताल पर हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि डर और डराने की राजनीति छोड़कर सरकार शिक्षकों से वार्ता करे। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ये न भूले कि उनकी सरकार बनाने में शिक्षकों की भी अहम भूमिका है। डॉक्टर मदन मोहन झा ने कहा है कि शिक्षकों केे प्रति सरकार मर्यादित भाषा का प्रयोग करें।

दरअसल मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने की तारीख से शिक्षकों के हड़ताल पर जाने को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले को लेकर पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बाकायदा पत्र जारी कर कहा है कि माध्यमिक परीक्षा के समय वीक्षण कार्य और मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों के खिलाफ विधि सम्मत विभागीय व अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों को बर्खास्त तक करने की बात कही है।
बता दें कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 17 फरवरी से आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सभी शिक्षक अडिग हैं। शिक्षक संगठनों के नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग व सरकार के निलंबन व एफआइआर की धमकी से शिक्षक डरने वाले नहीं हैं। सभी शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *