नीतीश कुमार की सरकार ने तीन लाख वंचित परिवारों को दिया राशन कार्ड- ओमप्रकाश
पटना (जागता हिंदुस्तान) युवा जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच राज्य की नीतीश कुमार की सरकार ने राशन कार्ड से वंचित तीन लाख लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराया है।
सेतु ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जीविका और शहरी आजीविका मिशन की ओर से राशन कार्ड से वंचित परिवारों का सर्वे कराया गया था। सर्वे में ग्रामीण क्षेत्रों में करीब बीस लाख परिवार एवं शहरी क्षेत्र में चार लाख परिवारों के पहचान की गई। सर्वे में चिन्हित परिवारों में से चार लाख परिवारों की डाटा इंट्री की गई है। जिसमें तीन लाख लोगों को राशन कार्ड दिये गए हैं। इसके साथ ही मनरेगा योजना से लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है।
युवा जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जो परिवार राशन कार्ड से वंचित हैं और जिन्हें अब तक राशन कार्ड नहीं मिला है उन्हें भी 30 मई राशन कार्ड देने का लक्ष्य है।
ओमप्रकाश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य की जनता का अभिभावक बताया और कहा कि अब राज्य की जनता को रोजी रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा। सरकार उनके लिए यहीं भोजन और रोजगार की व्यवस्था कर रही है।